उदयपुर। कन्हैया हत्याकांड के बाद उदयपुर में फैले तनाव के बाद अब शांति है। शहर में जिला पुलिस व जिला प्रशासन की टीमों ने शुक्रवार को ईद की तैयारियों को लेकर सतर्क होते हुए दौरा किया।
जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का दल शहर के दौरे पर निकला। टीमों ने त्योहार के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जाजया लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलक्टर मीणा ने शहर के विभिन्न मार्गों पर व्यापक सफाई के दिए निर्देश, साथ ही तय किया गया किया सफाई के लिए निगम करेगा पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करते हुए अतिरिक्त कार्मिकों को जिम्मा दिया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्थाओं के लिए भी दिए निर्देश। एएसपी चंद्रशील ठाकुर ने पुलिस प्रबंधों की दी जानकारी। दौरें में निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, यूआईटी सचिव बालमुकुंद असावा, स्मार्टसिटी सीईओ प्रदीप सांगावत, नोडल अधिकारी शकील हुसैन साथ थे।
जानिए सलूम्बर उप चुनाव का पूरा शिड्यूल और कहां होगी मतगणना
उदयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को देश भर के विभिन्न राज्यों में लोकसभा और विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें सलूम्बर…