उदयुपर/जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को 9881 कोरोना केस आए है। इनमें अजमेर में 275, अलवर में 767, बाड़मेर में 335, भरतपुर में 435, भीलवाड़ा में 239, बीकानेर में 678,दौसा में 99, जयपुर में 2785, जोधपुर में 777, कोटा में 765, सिरोही में 95, उदयपुर में 598, राजसमंद में 59, पाली में 317, प्रतापगढ़ में 113, बांसवाड़ा में 71, डूंगरपुर में 43 व चित्तौड़गढ में 155 केस आए।
इसी प्रकार कोरोना Corona संक्रमण को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार शाम को जारी की गई उदयपुर जिले की रिपोर्ट में 598 केस आए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश खराड़ी ने बताया कि उदयपुर में 3644 सेम्पल लिए गए जिसमें से 3046 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और बाकी 598 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि इनमें शहरी क्षेत्र में 485 केस है जिनमें से 54 कोरोना वॉरियस, 304 नए केस, 117 क्लॉज कॉन्टेक्ट और 10 प्रवासी शामिल है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 113 केस आए जिनमें 23 कोरोना वॉरियर्स, 22 क्लॉज सम्पर्क वाले, 67 नए केस और 1 प्रवासी शामिल है।
कोविड पीड़ित परिवारों को बड़ा संबल
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संवेदनशील एवं मानवीय निर्णयों से प्रदेश में कोविड महामारी से पीड़ित परिवारों को नया जीवन मिल रहा है। कोविड से अपनों की जान गवाने वाले परिवारों को मुख्यमंत्री की पहल पर सहृदयता पूर्वक संबल प्रदान किया जा रहा है। ऎसे परिवारों को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना, कोरोना वारियर्स सहायता योजना एवं एसडीआरएफ मद से अनुग्रह सहायता जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं राज्य में लागू की गई हैं। इन योजनाओं के माध्यम से हजारों परिवारों को राहत मिली है। प्रदेश में 25 जून, 2021 से प्रारम्भ हुई मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में अब तक 103 करोड़ रूपए से अधिक व्यय कर 14 हजार 817 बच्चों एवं विधवा महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। योजना के तहत अब तक 182 अनाथ बच्चों को 1 करोड़ 91 लाख रूपए से अधिक, 5 हजार 640 विधवा महिलाओं के बच्चों को करीब 2 करोड़ 95 लाख एवं 8 हजार 995 विधवा महिलाओं को करीब 99 करोड़ रूपए की सहायता प्रदान की गई है।