उदयपुर/अहमदाबाद। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा सस्थान का राष्ट्रीय अधिवेशन अहमदाबाद गुजरात में अगला अधिवेशन इन्दौर, मध्य प्रदेश में रखने के र्सवसम्मत निर्णय के साथ सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा सस्थान के संस्थापक परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन का समाज को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संगठित करने और समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के अनवरत प्रयासों को करने पर सम्पूर्ण राजस्थान दिगम्बर जैन दशा नरसिंहपुरा समाज, अहमदाबाद गुजरात एवं मध्य प्रदेश इन्दौर के महिला पुरुषों द्वारा 70 किलो की माला धारण करवाई साथ ही गुजराती पगड़ी धारण करवा गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान करने से राजस्थान दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा समाज के अध्यक्ष, मंत्री, सम्पूर्ण कार्यकारिणी के साथ ट्स्टीगण द्वारा किया गया एवं जैन उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान करने में विशेष रूप से इन्दोर मध्य प्रदेश के श्री हर्ष बारोड शिरोमणि ट्स्टी गुणायतन मधुवन सम्मेद शिखर, झारखंड, श्री शैलैष भाई शाह, अनिल जैन विशाखा, दिगम्बर जैन मंदिर कांच का मन्दिर ट्रस्टी गण, श्री मती राजश्री जैन, तृप्ति जैन इन्दौर, श्रीमती अरूणा जैन मणीपुर के साथ अनेकों सदस्यों ने फुल मालाओं से एवं गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। सम्मान करने में केरल के श्री अशोक जैन श्री मती सोमेश्वरी जी, मुम्बई के श्री राजेश शाह, श्री मती विमला शाह ने भगवान महावीर की छवि भेंट की। अधिवेशन में 32,10 व 5 उपवास करने वाले तपस्वीयो,सी ए, डाक्टरों, विधवा मातृशक्तियो,दिव्यांगो,का संस्थान परिवार कि ओर से सम्मानित किया गया। अधिवेशन में विशेष रूप से पिछले 50 वषों से राजस्थान से जाने वाले रोगीयो के इलाज करवाने , अस्पताल में भर्ती करवाने से लेकर सभी कामों से सेवा भाव से कार्य करने वाले समाजसेवी राजू भाई गणपतोत का विशेष बहुमान किया गया। अधिवेशन में गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,मणीपुर, बैंगलोर,केरल एवं राजस्थान से सेकंडों प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जन्माष्टमी पर पालड़ी महादेव मंदिर पर लगा मेला
उदयपुर। जन्माष्टमी पर सोमवार को बड़गांव क्षेत्र में स्थित वामेश्वर महादेव मंदिर (पालड़ी महादेव) पर पारंपरिक मेला लगा। मेले में बड़गांव की गवरी खास आकर्षण का केंद्र रही। अरावली की…