उदयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार 20 दिसंबर की सुबह 11 बजे राजकीय विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस आएंगे तथा मध्याह्न 12 बजे एमएलएसयू के विवेकानंद सभागार में आयोजित महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। राज्यपाल मिश्र अपराह्न 3.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
राज्यपाल 21 दिसंबर को सुबह 11.20 बजे स्मार्ट विलेज मदार पहुंचेंगे तथा वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 1.05 बजे सर्किट हाउस आएंगे। वे इसी दिन सायं 6 बजे शिल्पग्राम उत्सव का शुभारंभ करेंगे तथा पुनः रात्रि 8 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
राज्यपाल 22 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे एमएलएसयू के विवेकानंद सभागार में आयोजित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे तथा यहां से 3.05 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वे 3.40 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
जन्माष्टमी पर पालड़ी महादेव मंदिर पर लगा मेला
उदयपुर। जन्माष्टमी पर सोमवार को बड़गांव क्षेत्र में स्थित वामेश्वर महादेव मंदिर (पालड़ी महादेव) पर पारंपरिक मेला लगा। मेले में बड़गांव की गवरी खास आकर्षण का केंद्र रही। अरावली की…