जयपुर। राजस्थान में जादूगर कहलाने वाले मुख्यमंत्री ने कांग्रेस में विधायकों की रायशुमारी के बाद रात को डिनर दिया। उन्होंने हाथों विधायकों को संबोधित करते समय घोषणा कर दी कि कोरोना काल में वैक्सीनेशन के लिए विधायक फंड से 3 करोड़ रुपए काटने के प्रावधान को वापस लेता हूं।
डिनर से पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने विधायकों को खुश कर दिया। सीएम निवास पर कांग्रेस और समर्थक विधायक दल की बैठक में फिर एकजुटता बताई। मुख्यमंत्री गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी पुरानी बातों को भूलकर एकजुटता दिखाते हुए आगे बढ़ें। विकास के कामों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा।
उन्होंने विधायकों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में विकास के कामों की डायरेक्ट्री छपवाए और उसे जनता में बांटे ताकि सबको देश प्रभारी अजय माकन ने कहा- दो दिन के विधायकों के फीडबैक में हमें सरकार को लेकर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। सभी विधायकों ने एक सुर में बजट घोषणाओं को तुरंत लागू करने को जरूर कहा है। बैठक को प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, सचतेक महेश जोशी आदि ने संबोधित किया।