(खबर के अंदर देखे वीडियो)
उदयपुर। एसीबी उदयपुर ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी उदयपुर के मल्लातलाई निवासी भूपेन्द्र दामा ने एसीबी को शिकायत करते हुए बताया कि सलूंबर के मातासुला के पटवारी राजेन्द्र सिंह चौहान रिश्वत की मांग कर रहा था।
ओझा ने बताया कि परिवादी भूपेन्द्र ने उसकी पत्नी के नाम के नाम मातासुला में पेटोल पंप आवंटन के बाद संबंधित कृषि भूमि के रूपांतरण की प्रक्रिया में आवेदन एवं मौका रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को अग्रेषित करने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की।
शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन कराया, सोमवार को मातासुल पटवारी राजेन्द्र सिंह चौहान को उप अधीक्षक प्रमेन्द्र कुमार एवं ब्यूरो टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। टीम में पुलिस निरीक्षक हरिशचंद सिंह, ब्यूरो टीम सदस्य सुरकेश कुमार, नंदकिशोर पंडया, प्रदीप भंडारी, दिनेश कुमार व राजेश कुमार शामिल थे।