उदयपुर। जयपुर नगर निगम की महापौर डा सौम्या गुर्जर एवं तीन पार्षदों के लोकतांत्रिक तरीके से तानाशाही रवैया को अख्तियार कर निलंबित करने के निर्णय पर भाजपा के प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के तहत उदयपुर में जिलाधक्ष रविन्द्र श्रीमाली के नेतृत्व में शहर में करीब 15 स्थानों पर शहर जिला,मण्डल व मोर्चो द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओ ने हाथों में सरकार विरोधी नारों की तख्तियां लेकर, काली पट्टी, काला मास्क लगाकर सरकार विरोध किया। भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल में बताया कि श्रीमाली पूर्व प्रदेश मंत्री एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सामर,युधिष्ठिर कुमावत,महापौर जी एस टांक,उप महापौर पारस सिंघवी, महामंत्री डॉ किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, युवा मोर्चा शहर जिला महामंत्री मोहन गुर्जर, जिला परिषद सदस्य पिंकी माण्डावत, पुष्पा शर्मा, शंकर पटेल, दूदाराम डांगी,सुशील जैन, आईटी सेल जिला संयोजक यशवंत मंडावरा,तुषार मेहता, भाजपा डॉ मुखर्जी मंडल अध्यक्ष विजय आहूजा,भंडारी मण्डल अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, पार्षद मनोहर चौधरी, देवेंद्र साहू, हेमंत बोहरा, छोगालाल भोई, धीरज ओड, भंवर सिंह देवड़ा, सीए आशीष कोठारी, डा शिल्पा पामेचा, डॉ सोनिका जैन, कुसुम पवार, संतोष मेनारिया,चंद्रकला बोल्या के सानिध्य में प्रदर्शन किया गया।