उदयपुर। युवाओं को वेक्सीन को लेकर राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने कहा कि वेबसाइट से पंजीकरण की सुविधा गांवों में उपलब्ध नहीं है, गांवों में मोबाइल तक नहीं है सरकार यहां आधार कार्ड से वेक्सीन लगाने की सुविधा दी जाए तो कांग्रेस ने कहा कि वेक्सीन लगाने की प्रकिया तो केन्द्र की मोदी सरकार ने तय की है इसमें प्रदेश की गहलोत सरकार को निशाने पर क्यों ले रहे है।
उदयपुर के उप जिला वप्रमुख व भाजपा नेता पुष्करलाल तेली ने कहा कि वेबसाइट के स्लॉट पर तो शहर वाले बुक करवा कर गांव में आ रहे है ऐसे में गांव वालों का नंबर ही नहीं आ रहा है, यहां वैसे भी गांव वालों के पास न तो स्मार्ट फोन है और न वे पंजीकरण कराना जानते है, यहां तो आधार कार्ड से ही वेक्सीन लगे, उन्होंने मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री से लेकर जिला कलक्टर को लिखा।
दूसरी तरफ गोगुंदा से आने वाले पूर्व उदयपुर के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह झाला ने निशाना साधते हुए भाजपा को कोसा है। झाला ने अपनी फेसबुक पर बयान जारी कर कहा कि आज कुछ छुटभइये नेता जानकारी के आभाव में राजस्थान सरकार के साथ पत्र पत्र खेल रहे हैं और राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री को टीके के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को बंद करने की अपील कर रहे हैं। जबकि उनको ये नहीं पता है की टीका लगवाने के लिये ऑनलाइन सिस्टम भाजपा की केन्द्र सरकार ने बनाया है।
दूसरी तरफ वेक्सीन बुकिंग नहीं आने से आम युवा परेशान हो रहे है, स्लॉट पूरे बुक बता रहे है और इधर चिकित्सा विभाग के पास वेक्सीन भी खत्म होने आई है, नई डोज के स्लॉट का इंतजार है।