उदयपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) उदयपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 29 जने संक्रमित मिले, इनमें 26 स्टूडेंट है। उदयपुर आईआईएम में इतनी संख्या में पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन व आईआईएम प्रबंधन सख्ते में आ गया।
बाद में गिर्वा उपखण्ड अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने संबंधित क्षेत्र में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाई है। संक्रमण से बचाव की दृष्टि से पुलिस थाना गोवर्धनविलास़ के बलीचा गांव स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कैंपस में यह निषेधाज्ञा लगाई है। निषेधाज्ञा 26 मार्च की मध्यरात्रि से लागू होकर 8 अप्रेल की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी।
इधर, छात्रावास में 19 स्टूडेंट पॉजिटिव
इधर, उदयपुर के झाड़ोल छात्रावास में 19 विद्यार्थी पॉजिटिव आए। झाड़ोल के बालक एवं बालिका छात्रावास में मिले ये विद्यार्थी पॉजिटिव मिले।