उदयपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक में दो दिन पहले एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव आए एक यात्री के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्णय उदयपुर जिला प्रशासन ने लिया।
बैठक में एडीएम ओ.पी.बुनकर ने बताया कि 20 मार्च को इंडिगो एयरलाईंस से यात्रा कर पहुंचे एक यात्री की एयरपोर्ट पर जांच करवाई गई और उसने अंडरटेकिंग भी दिया। बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। पॉजीटिव आने के बाद जब इस यात्री के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वह शाम को ही पुनः हवाई यात्रा करते हुए चला गया। कलक्टर ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया तथा ऐसे लापरवाह और अन्य लोगों की जान को जोखिम में डालने वाले यात्री के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए ।
बार्डर चैक पोस्ट पर सख्ती होगी
बैठक में कलक्टर देवड़ा ने अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों से संक्रमण से बचाव की दृष्टि से पुलिस विभाग को बॉर्डर चैक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश दिए और कहा कि जिले के सभी प्रवेश द्वारों पर चैक पोस्ट लगाई जाए और बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की नेगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। यदि कोई बिना आरटीपीसीआर के आता है तो उसे सीधे ही क्वारेंटाईन सेंटर भेज दिया जाएगा। निजी बसों में आने वाले यात्रियों के संबंध में कार्यवाही के लिए परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए।