उदयपुर। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव शुक्रवार को उदयपुर में नारा दिया कि नौकरी नहीं तो वोट नहीं। वे उदयपुर में बेरोजगारों के साथ टाउनहॉल में एकत्रित हुए और वल्लभनगर उप चुनाव को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने के लिए बेरोजगारों को शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि वल्लभनगर में इस कार्य को लेकर एक टीम का गठन किया गया है जिसमें 300 जनों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने स्कूल व्याख्यता भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने, एनएएम व जीएनएम नर्सिंग भर्ती 2013 पूरी करने, प्रयोगशाला सहायक के 1534 पदों की भर्ती जल्द करने सहित 16 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की।