
उदयपुर। राजस्व विभाग में वर्ष 2016-17 से बकाया चल रहै प्रमोशन को लेकर राज्य सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पदोन्नतियां की है। राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद ने स्वागत करते हुए सरकार का आभार जताया है।
राज्य सरकार एवं राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए, राजस्व विभाग में वर्ष 2016-17 से बकाया पदोन्नतियों के लिए रिव्यू डीपीसी कर 300 पदों पर नायब तहसीलदार से तहसीलदार पद डीपीसी कर राजस्व विभाग को तोहफा दिया।
इसके लिए राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद वरिष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सुरेश नाहर ने सरकार एवं राजस्व मण्डल के उच्चाधिकारियों का आभार प्रदर्शित किया।