चित्तौड़गढ़/उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ पूनिया शुक्रवार को मेवाड़ की धरती पर पहुंचे। पूनिया चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवार होकर उदयपुर जिले के भिंडर कस्बे के लिए रवाना हुए। जहां पर वे वल्लभ नगर के विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन पर उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे। वे वहां से सीधे उदयपुर पहुंचेंगे जहां पर राजसमंद विधायक स्व. किरण माहेश्वरी के परिजनों और पूर्व सांसद महावीर भगोरा के परिजनों के समक्ष भी संवेदना व्यक्त करेंंगे। बाद वे मीडिया से बातचीत करते हुए राजसमंद के लिए रवाना होंगे। पूनिया का रात्रि विश्राम श्रीनाथजी की नगरी श्री नाथद्वारा में होगा।
उदयपुर में देहलीगेट पर मेहता चैंबर की 22 दुकानों को किया सीज
उदयपुर। नगर निगम द्वारा लगातार यूडी टैक्स वसूली को लेकर सख्त कार्रवाई लगातार जारी है, एक बार फिर से राजस्व शाखा द्वारा दो प्रतिष्ठानों को सीज किया गया।नगर निगम राजस्व…