मावली। उदयपुर जिले के मावली में विद्युत कर्मचारी की ट्रांसफार्मर से चिपकने से मौत हो गई। घटना धासा थाना क्षेत्र के बामणिया के तलाई की है।
पुलिस के अनुसार मृतक कालू मीणा अपने दो साथियों के साथ बामणिया इलाके में लाइट बंद होने पर मौके पर पहुंचा था। इस दौरान कालू ट्रांसफार्मर सुधारने के लिए खुद ही ऊपर चढ़ा था। तभी अचानक ट्रांसफार्मर में करंट दौड़ गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। हालांकि लाइन बंद करने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर में करंट कहां से पहुंचा। इस बात का अब तक पता नहीं लग पाया है, जिसकी जांच जारी है।