राहुल सामर /जयपुर। आखिर राजस्थान में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा बुधवार को कर दी गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कुर्सी से सचिन पायटल को हटाने के बाद राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ही काम कर रहे थे। अब उनको टीम मिल गई है। कांग्रेस कार्यकारिणी के साथ ही अब जिलाध्यक्षों के नाम पर भी मुहर इसी महीने में लगाने की तैयारी है, वैसे सूत्रों ने तो यह कार्य एक-दो दिन में होने को कहा है। पार्टी में नीचे से आलाकमान तक यह फीडबैक गया कि जिलाध्यक्ष नहीं होने से पंचायत चुनाव में हमारी सरकार होने के बावजूद भी कई जगह हार का सामना करना पड़ा।
कार्यकारिणी में किसको क्या जिम्मा पढ़े
- उपाध्याक्ष : गोविंद राम मेघवाल, हरिमोहन शर्मा, डॉ. जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, नसीम अख्तर इंसाफ, राजेंद्र चौधरी और रामपाल जाट के नामों की घोषणा हुई है
- महासचिव : पद पर जीआर खटाना, हाकिम अली, लखन मीणा, मांगीलाल गरासिया, प्रशांत बैरवा, राकेश पारिख, रिटा चौधरी और वैद सोलंकी
- सचिव : भूराराम सिरवी, देशराज मीणा, गजेंद्र सांखला, जसवंत गुर्जर, जिया उर रहमान, ललित तुनवाल, ललित यादव, महेंद्र खेडी, महेंद्र सिंह गुर्जर, मुकेश वर्मा, निंबाराम गरासिया, फूल सिंह ओला, प्रशांत शर्मा, प्रतिक्षा यादव, पुष्पेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र मूंड, राजेंद्र यादव, राखी गौतम, रामसिंह कसवां, रवि पटेल, सचिन सरवते, शोभा सोलंकी, श्रवण पटेल और विशाल जांगिड़