
जयपुर। राजस्थान में 13 जिलों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू वापस बढ़ा दिया है। कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और शहरी सीमा के भीतर नाइट कर्फ्यू लागू होगा। पूर्व के आदेश को लेकर दिसम्बर समाप्त होने के साथ ही इस बात का संशय हो गया था कि नाइट कर्फ्यू रहेगा या खत्म हो गया है, अब सरकार ने इसे फिर आगे बढ़ा दिया है। यह 15 जनवरी तक रहेगा और इसके बाद फिर से समीक्षा की जाएगी।