उदयपुर। एसीबी एडीजी दिनेश एमएन उदयपुर गुरुवार को उदयपुर यात्रा पर रहेंगे। एमएन यहां शास्त्रीसर्कल स्थित डीएमजी प्रांगण में एसीबी कार्यालय में विभिन्न संगठनों से संवाद करेंगे। साथ ही वे पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे। बता दें कि एमएन उदयपुर में जिला पुलिस अधीक्षक रहे तब से उदयपुर वाले उनको बहुत पसंद करते है, उनके कार्यकाल में यहां अपराधियों में खौफ था।
जन्माष्टमी पर पालड़ी महादेव मंदिर पर लगा मेला
उदयपुर। जन्माष्टमी पर सोमवार को बड़गांव क्षेत्र में स्थित वामेश्वर महादेव मंदिर (पालड़ी महादेव) पर पारंपरिक मेला लगा। मेले में बड़गांव की गवरी खास आकर्षण का केंद्र रही। अरावली की…